¡Sorpréndeme!

गंदगी होने पर निर्माणाधीन इकाई सील, 2.50 लाख का जुर्माना भी

2024-09-23 482 Dailymotion

अहमदाबाद शहर के बोडकदेव इलाके में राजपथ क्लब के पीछे डी-मार्ट की निर्माणधीन इकाई को गंदगी के चलते सोमवार को महानगरपालिका (मनपा) की ओर से सील कर दिया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से मनपा के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को इस संबंध में शिकायत मिली थी।

सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची टीम के अनुसार इस कंस्ट्रक्शन साइट पर निर्माण कार्य के दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य हित को नजरअंदाज किया जा रहा था। निर्माणाधीन इकाई के आसपास भी गंदगी मिली थी। निर्माण इकाई को सील करने के साथ-साथ बिल्डर डवलपर से दो लाख रुपए तथा लेबर कॉलोनी में गंदगी के बदले 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।