¡Sorpréndeme!

दूध निकालने के बाद सडक़ों पर छोड़ी जा रही गाएं रोक रही शहर का रास्ता

2024-09-23 670 Dailymotion

घरेलू स्तर पर पालन एवं व्यवसायिक स्तर पर दुग्ध का कारोबार करने वाले अपनी गायों को निराश्रित हालत में छोड़ खुद का बचा रहे चारा, और लोगों की बढ़ा रहे परेशानी
-हर जगह वाहनों की भीड़ के साथ ही अब गोवंशों की भीड़ भी सडक़ों पर आ रही नजर
-पूर्व में स्थानीय निकायों की ओर से अभियान चलाने की थी खानापूर्ति से बिगड़ रही स्थिति