¡Sorpréndeme!

Garden Galleria गोली कांड पर ADCP Noida Manish Mishra ने दी जानकारी

2024-09-23 11 Dailymotion

नोएडा, उत्तर प्रदेश: नोएडा में एक बीजेपी नेता की गुंडागर्दी का मामला सामने आया, जहां गार्डन गैलेरिया में शराब के नशे में जन्मदिन की पार्टी के दौरान बीजेपी नेता ने कथित तौर पर अमित नाम के एक व्यक्ति को गोली मार दी। एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा का कहना है, यह घटना सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के एक मॉल में हुई। दोनों पक्षों में बहस के बाद बाहर निकलते समय झगड़ा हो गया, जो फायरिंग में बदल गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर लिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

#NoidaFiring #BJPLeaderControversy #NoidaCrime #BirthdayPartyViolence #GunViolence