¡Sorpréndeme!

JMM महासचिव Supriyo Bhattacharya ने कहा, “राष्ट्रपति पद अब BJP के एजेंडे का हिस्सा है”

2024-09-23 8 Dailymotion

रांची, झारखंड: जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए। आप बार-बार दावा करते हैं कि आपने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया है, लेकिन अब राष्ट्रपति पद बीजेपी के चुनावी एजेंडे का हिस्सा बन गया है। क्या भारत के लोकतांत्रिक संसदीय इतिहास में ऐसा कभी हुआ है? क्या बीजेपी के अलावा किसी राजनीतिक दल ने कभी राष्ट्रपति को चुनावी मुद्दा बनाया है? आपने यह कहकर इसकी शुरुआत की कि आपने एक दलित को राष्ट्रपति बनाया है।

#Jharkhand #Ranchi #JMM #BJP #President #DraupdiMurmu #JPNadda #SupriyoBhattacharya