¡Sorpréndeme!

Akhilesh Yadav के एनकाउंटर वाले बयान पर यूपी के मंत्री Sanjay Nishad ने किया पलटवार

2024-09-23 3 Dailymotion

लखनऊ: सुल्तानपुर डकैती मामले में यूपी पुलिस द्वारा एक और एनकाउंटर किए जाने के बाद अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए यूपी के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि विपक्ष के पास बयानबाजी के अलावा कुछ नहीं रह गया अपराधी की कोई जाति नहीं होती अगर कोई व्यक्ति अपराधियों के साथ खड़ा है तो इसका मतलब वो अपराधियों के सहारे लोकतंत्र में स्थान बनाकर अपराधियों को लाभ पहुंचाकर आम जनता के साथ धोखेबाजी करना चाहता है। पिछली सरकार अपराधियों को संरक्षण देती थी। हमारी सरकार प्रदेश को भयमुक्त कर रही है। जनता ने हमें इसी के लिए वोट दिया है।

#sultapurcase #akhileshyadav #policeencounter #sanjaynishad #upcabinetminister #samajwadiparty