¡Sorpréndeme!

कौन सा सेक्टर चलेगा, किसमें लगेगा ब्रेक? रमेश दमानी ने बताया मार्केट का मूवमेंट

2024-09-23 10 Dailymotion

US में रेट कट (Rate Cut) हो चुका है. भारतीय बाजार (Indian Markets) ऑल टाइम हाई (All Time High) बना रहे हैं, कुछ सेक्टर में करेक्शन है. मिडकैप (Midcap) और स्मॉलकैप (Smallcap) सेक्टर बाजार को लीड कर रहे हैं. लेकिन आगे क्या? कहां होगी गिरावट (Decline) और कहां बनेगा निवेश (Investment) का मौका. बता रहे हैं दिग्गज निवेशक रमेश दमानी (Ramesh Damani).