दिल्ली: शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। आतिशी के कार्यभार संभालने पर जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में यह पहला अवसर है जब कोई एमएलए द्वारा चुना गया मुख्यमंत्री उस पद पर न बैठ पाया हो, ये चापलूसी की चाटुकारिता की चरम सीमा है। वहीं वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर शरद पवार के बयान पर केसी त्यागी ने कहा कि एनडीए का पूरा अलायंस बीजेपी, जेडीयू, टीडीपी, लोक दल कोई भी पार्टी ऐसी नहीं है जो इस बिल के समर्थन में न हो। हमारी पार्टी तो कई अवसरों पर सार्वजनिक तौर पर घोषणा भी कर चुकी है। जहां तक इंडी अलायंस का सवाल है, वन नेशन इलेक्शन के मामले में वो जरूर बंटा हुआ है। इसके अलावा मायावती के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केसी त्यागी ने कहा कि मायावती को बुरे दिनों में भी दलितों की याद नहीं आती। एक दौर था जब कांशीराम के नेतृत्व में समुचे देश का वंचित समाज, दलित समाज बहुजन समाज पार्टी की तरफ आशा भरी नजरों से देखता था लेकिन पिछले एक दशक में जिस तरह बहुजन समाज पार्टी ने अपना समर्थन खोया है उसके बाद अब भारतीय राजनीति में बसपा की कोई प्रासंगिकता नहीं बची है। वहीं असदुद्दीन ओवैसी और उद्धव ठाकरे को लेकर संजय निरुपम के बयान पर केसी त्यागी ने कहा कि मैं उनसे सहमत हूं जहां जहां ये जाते हैं वहां दंगे होते हैं, भावनाएं भड़कती हैं और समाज में विभाजन रेखा खिंचती है।
#kctyagi #jdu #atishi #arvindkejriwal #mayawati #bahujansamajparty #bjp #nda