न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क में सीईओ गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मेरा मानना है कि युवाओं के प्रशिक्षण और कौशल उन्नयन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि प्रौद्योगिकी का तेजी से विकास हो रहा है। यदि हम अपने कौशल को उन्नत नहीं करेंगे, तो हम पिछड़ सकते हैं। इसलिए, मैं इस दिशा में समान रूप से प्रतिबद्ध हूं, तथा उद्योग 4.0 के लिए उद्योग-तैयार कार्यबल की दिशा में काम कर रहा हूं।
#RoundTable # RoundTableConference #PMModi #CEORoundtable #NewYork #Training #Skills