केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा, शिवराज जी ने विस्तार से बताया कि आईसीएआर ने मछली उत्पादन में बेहतरीन और उपयोगी रिसर्च की है, जिससे कई नई किस्मों का उत्पादन संभव है। हालांकि, इसे किसानों तक पहुंचाने की चुनौती है। शिवराज जी ने इस मुद्दे पर बैठक बुलाई, जिसमें मछली उत्पादन और रोजगार के नए अवसरों पर चर्चा हुई। हम मछली उत्पादन में विश्व में दूसरे स्थान पर हैं और 60,000 करोड़ रुपये का सालाना एक्सपोर्ट करते हैं, जिसे और बढ़ाने की संभावनाएं हैं। बैठक में फैसला हुआ कि एक कमेटी बनेगी, जिसमें फिशरी और आईसीएआर के अधिकारी होंगे, जो नियमित रूप से आगे की योजनाओं पर चर्चा करेंगे।
#FisheriesDevelopment #ICARResearch #StartupOpportunities #FishProduction #RuralEconomy