¡Sorpréndeme!

Tirupati Mandir Prasad मामले को लेकर Varanasi में हुई अखिल भारतीय व्यास संघ की बैठक

2024-09-22 28 Dailymotion

वाराणसी में अखिल भारतीय व्यास संघ की बैठक हुई। देश भर से आए संतों ने तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद मामले पर गहन चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार के सामने मंदिरों में विधर्मियों के प्रवेश पर प्रतिबंध और सनातन बोर्ड के गठन की मांग रखी जाएगी। इसके अलावा बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसमें हिंदुओं की धार्मिक यात्राओं पर पथराव, वक्फ बोर्ड, हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध टिप्पणी, संतों को माफिया कहना आदि मामले शामिल हैं। इसके साथ ही संतों ने तिरुपति बालाजी मंदिर के मुद्दे पर राजनीति न करने की अपील की है।

#Varanasi #UP #VyasSangh #VyasSanghMeeting #TirupatiBalajiTemple #TirupatiTemplePrasadControversy #SanatanBoard