¡Sorpréndeme!

Ayodhya में Ajit Prasad पर FIR के बाद Sanjay Nishad ने Samajwadi Party को घेरा

2024-09-22 4 Dailymotion

अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ मारपीट और धमकाने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। इस मुद्दे पर यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी को घेरा है। उन्होंने कहा कि भारत कानून से चलता है। उत्तर प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति से काम कर रही है, चाहे आरोपी कितना ही रसूखदार हो। उन्होंने अयोध्या रेप केस का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी कहती है कि डीएनए टेस्ट हो जाए। जब डीएनए टेस्ट हो गया, तो चुप क्यों हैं। सपा के पास बयानबाजी के अलावा कुछ नहीं है।

#UP #Ayodhya #SanjayNishad #AjitPrasad #AjitPrasadFIR #SamajwadiParty #AwadheshPrasad