अमरोहा, उत्तर प्रदेश: जिला मजिस्ट्रेट निधि गुप्ता वत्स ने रेल दुर्घटनाओं को देखते हुए एक मुहिम शुरू की है उन्होंने कहा, कई क्षेत्रों में रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध व्यक्तियों या वस्तुओं से जुड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं। मैं अमरोहा के लोगों से अपील करती हूं कि वे तुरंत जिले के स्थापित नियंत्रण कक्ष को सूचित करें। जबकि हम अपनी तरफ से सूचना एकत्र कर रहे हैं, अगर रेलवे सीमा के पास के क्षेत्रों के ग्राम प्रधान या चौकीदार हमें तुरंत सूचित करते हैं, तो हम समय पर कार्रवाई कर सकते हैं।
#RailwayAccidents #DMNidhiGupta #HelplineNumber #Amroha #RailwayTrack