¡Sorpréndeme!

Union Minister Giriraj Singh ने तिरुपति विवाद समेत अन्य मुद्दों पर की बातचीत

2024-09-21 90 Dailymotion

पटना/बिहार: IANS से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तिरुपति बालाजी लड्डू विवाद पर सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि तिरुपति ट्रस्ट ने साजिश के तहत 320 रुपये प्रति किलो घी खरीदा, जबकि बेहतर विकल्प उपलब्ध थे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एंटी-हिंदू सरकार का काम है और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। राहुल गांधी पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भारत और सिख समुदाय को अपमानित किया है, और उनके बयानों का कभी खंडन नहीं किया। मल्लिकार्जुन खड़गे के जीभ काटने वाले बयान पर कहा कि खड़गे ने कांग्रेस की असली मानसिकता को उजागर किया है, जो इंदिरा गांधी की तानाशाही की याद दिलाता है। वक़्फ़ बोर्ड पर कहा कि यह जमीन हड़पने का आंदोलन है और इसमें पसमांदा मुसलमानों और महिलाओं का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। दिल्ली की नई सरकार पर गिरिराज ने कहा कि केजरीवाल रिमोट से सरकार चलाएंगे, जैसे लालू यादव जेल से सरकार चलाते थे।

#GirirajSingh #TirupatiLadduControversy #CBIInvestigation #RahulGandhi #AntiIndiaForces