¡Sorpréndeme!

Kashi Prerna Cafe से Varanasi की 700 ग्रामीण महिलाओं को मिला रोजगार

2024-09-21 54 Dailymotion

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तहत वाराणसी में स्वयं सहायता समूह की 700 महिलाएं उन्नति योजना के तहत प्रेरणा कैंटीन (दीदी कैफे) चला रही हैं। इससे वे हर महीने आठ से नौ हजार रुपये कमा रही हैं। ये महिलाएं अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीएन के नारे को भी साकार कर रही हैं। 2 साल पहले शुरू हुए इस अभियान के परिणाम सुखद हैं। जनपद में कुल 125 काशी प्रेरणा कैंटीन संचालित हैं।


#RashtriyaGraminAjivikaMission #GraminAjivikaMission #Employment #KashiPrernaCafe #UP #Varanasi