¡Sorpréndeme!

Varanasi Court में Gyanvapi Case पर दो धड़ों में बंटा हिंदू पक्ष

2024-09-21 3 Dailymotion

वाराणसी: वाराणसी की जिला अदालत में ज्ञानवापी से जुड़े तीन मामलों की सुनवाई हुई। जिला जज की अदालत में ये सुनवाई हुई। मुकदमे को लेकर हिंदू पक्ष दो धड़ों में बंटा नजर आया। हिंदू पक्ष का एक धड़ा सभी मुकदमों की एकसाथ सुनवाई नहीं चाहता। बहस के दौरान कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना। अब मामले में कोर्ट ने अगली तारीख 5 अक्टूबर तय की है।

#varanasi #gyanvapicase #varanasicourt #upnews #gyanvapimosque