नागौर जिले के कुचेरा कस्बे में खजवाना रोड स्थित दरियाव आश्रम के लिए भूमिदान करने वाले भामाशाह व उनके परिवारजों के नाम का शिलालेख तोड़ने को लेकर आश्रम में रहने वाले संत सुखदेव व माली समाज के लोग आप में उलझ पड़े।