¡Sorpréndeme!

Nawada कांड पर सांसद Shambhavi Chaudhary ने कहा, जाति से विरोधियों की राजनीति नही चलने वाली

2024-09-21 1 Dailymotion

बिहार/पटना: नवादा कांड पर लोजपा आर की सांसद शांभवी चौधरी का बयान आया है। पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान के आदेश पर नवादा पीड़ितों से मिल कर आई शांभवी ने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती। लेकिन कई नेता इसपर राजनीतिक रोटी सेंकने लगते हैं। शांभवी का मानना है कि जाति की राजनीति से ना बिहार आगे बढ़ेगा और ना विरोधियों की राजनीति आगे चलने वाली है।

#NawadaKand #ShambhaviChoudhary #ChiragPaswan #BiharPolitics #CasteFreeBihar