¡Sorpréndeme!

Tirupati Balaji Mandir मामले पर बोले मुफ्ती Wajahat Qasmi, 'जांच होनी चाहिए और सजा मिलनी चाहिए'

2024-09-21 4 Dailymotion

तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में पशु वसा मिलाने के मामले की दिल्ली के इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती वजाहत कासमी ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर में लोग बहुत आस्था के साथ जाते हैं। इस मामले की जांच पड़ताल होनी चाहिए और सजा भी मिलनी चाहिए। वहीं, पवन कल्याण के सनातन बोर्ड के गठन वाली मांग का भी उन्होंने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सनातन बोर्ड का बनना जरूरी है ताकि धर्म का काम संस्कृति की बुनियाद पर हो। एसजीपीसी और वक्फ बोर्ड की तर्ज पर सनातन धर्म में बोर्ड बनने से दो फायदे होंगे। पहला ये कि धर्म के खिलाफ ऐसी चीजें सामने नहीं आएंगी। दूसरा ये कि पाखंड भी बंद हो जाएगा।

#TirupatiBalaji #TirupatiBalajiTemple #MuftiWajahatQasmi #TirupatiBalajiTemplePrasad #AnimalFat #TirupatiBalajiTempleControversy