जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 सितंबर को 24 सीटों पर वोटिंग हुई। पहले चरण में कश्मीर घाटी की 16 तो जम्मू संभाग की आठ सीटों के लिए मतदान हुआ। इस चरण में 61 फीसदी मतदान हुआ है, जिसने राज्य में से हुए चार लोकसभा और तीन विधानसभा चुनावों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। 37 साल बाद यह पहला मौका है, जब यहां चुनाव बहिष्कार का आह्वान नहीं किया गया है। इस बार विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर पूरी तरह बदला-बदला है। वोटर बेखौफ हैं, उम्मीदवारों ने भी देर रात तक निडर होकर चुनाव प्रचार किया है।
#JammuKashmir #JammuKashmirElection #JammuKashmirElection2024 #AssemblyElections2024 #Elections2024