वर्धा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के वर्धा पहुंचे। यहां उन्होंने ‘पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस योजना को एक साल पूरा हो गया है। पीएम मोदी ने यहां आचार्य चाणक्य कौशल विकास योजना और पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर महिला स्टार्टअप योजना का भी शुभारंभ किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने किसानों को बर्बाद किया हमें उनको मौका नहीं देना है क्योंकि कांग्रेस का एक ही मतलब है झूठ, धोखा और बेईमानी। इन्होंने तेलंगाना में चुनाव के समय किसानों से लोन माफी जैसे बड़े बड़े वादे किए लेकिन जब इनकी सराकर बनी तो किसान लोन माफी के लिए भटक रहे हैं। कोई उनकी सुनने वाला नहीं है। महाराष्ट्र में हमें इनकी धोखेबाजी से बचकर रहना है। आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है। आज की कांग्रेस में नफरत का भूत दाखिल हो गया है। आप देखिए आज कांग्रेस के लोगों की भाषा, उनकी बोली, विदेशी धरती पर जाकर उनके देशविरोधी एजेंडे, समाज को तोड़ना, देश को तोड़ने की बात करना, भारतीय संस्कृति और आस्था का अपमान करना। ये वो कांग्रेस है जिसे टुकड़े-टुकड़े गैंग और अर्बन नक्सल चला रहे हैं। देश की सबसे बेईमान और भ्रष्ट कोई पार्टी है तो वो कांग्रेस पार्टी है।
#pmnarendramodi #wardha #maharashtra #pmvishwakarmayojana #pmmodispeech