Monsoon Rain : जयपुर में आज भी बादल छाए, बारिश की उम्मीद
2024-09-20 52 Dailymotion
मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर से बादल राजधानी जयपुर में सक्रिय हैं। आज सवेरे भी गुलाबी नगर जयपुर में बादल छाए हुए हैं। इससे मौसम गुलाबी नजर आ रहा है। वहीं प्रदेश पूर्वी हिस्सों में भी बारिश से लोगों को सुबह-शाम हल्की ठंडका का अहसास हो रहा है।