¡Sorpréndeme!

सड़क चौड़ी करने के नाम पर सैंकड़ों मकान मालिकों को बेदखली के नोटिस

2024-09-19 77 Dailymotion

कांग्रेस नेताओं ने जताई नाराजगी , कलक्टर को दिया ज्ञापन अजमेर. नगर निगम की ओर से कई इलाकों में सड़कें चौड़ी किए जाने को लेकर सालों से बने मकानों में रह रहे लोगों को बेदखली के नोटिस देने पर आक्रोश फैल गया। पीडि़त लोगों ने जिला कलक्टर व जिला जन अभियोग सतर्कता समिति के समक्ष भी प्रकरण रखा है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि वह एडीए के गठन से पहले से यहां यहां रह रहे हैं। उन्हें बेदखल नहीं किए जाने व पट्टे देने की मांग को लेकर गुरुवार को कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर अन्यायपूर्ण कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की।