Leopard Family: सिवनी जिले के सुकतरा गांव में स्थित हवाई पट्टी में एक ट्रेनी पायलट को यह अनोखा नजारा दिखा। पायलट जब उड़ान भरने वाला था, तभी उसने देखा कि एक मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ हवाई पट्टी पार कर रही है।
इस अद्भुत दृश्य को पायलट ने अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। सुकतरा हवाई पट्टी पर नियमित रूप से प्रशिक्षण उड़ानें होती हैं। पर हवाई पट्टी को देखने आए तेंदुए का परिवार दुर्लभ ही देखने को मिलता है।
~HT.95~