¡Sorpréndeme!

मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति, गड्ढ़ों में डाली कंक्रीट दे रही है जख्म

2024-09-19 11 Dailymotion

सिरोही. शहर में जगह-जगह सडक़ें खस्ताहाल होने से आमजन व वाहन चालक काफी परेशान है, लेकिन जिम्मेदारों की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई जगह सड़क पर सिर्फ कंक्रीट डालने से दोपहिया वाहन चालक फिसलकर गिर जाते हैं। वहीं, कई जगह सड़क के गड्ढों में बड़े पत्थर डाल दिए, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है। ऐसे में आवाजाही करने वाले वाहन चालकों, आमजन व बुजुर्गों को परेशानी हो रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि इन गड्ढ़ों में कंक्रीट डालकर और मुसीबत बढ़ा दी है। कंक्रीट डालने से वाहन चालकों को फिसलने का डर बना हुआ है।