दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने करोल बाग के बापा नगर में 4 मंजिला इमारत गिरने से 5 लोगों की मौत और 14 से अधिक लोगों के घायल होने की घटना पर दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार केवल अपनी कुर्सी बचाने में लगी है, जबकि जनता की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएम बनने जा रहीं आतिशी घायलों को देखने अस्पताल पहुंचीं और मुआवजे का ऐलान किया, लेकिन घटनास्थल पर अभी भी मलबा पड़ा हुआ है, जिससे और लोगों के दबे होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब गर्मी आती है तो हालात खराब हो जाते हैं और बारिश में जानें जाती हैं। सरकार के पास कोई नियंत्रण नहीं है। 10 साल में केजरीवाल सरकार पूरी तरह से असफल साबित हुई है, और नेतृत्व बदलकर सरकार की खामियों पर पर्दा डालने की कोशिश हो रही है। जनता इसे भली-भांति समझ चुकी है।
#DelhiBuildingCollapse #DevendraYadav #DelhiGovernment #AAPVsCongress #DelhiPolitics