डिजिटल अरेस्ट एक ऐसा भयानक अपराध जिसमें अपराधी वीडियो कॉल के ज़रिए अनजान पीड़ितों से पैसे ऐंठने के लिए आधिकारिक रूप धारण करके कॉल करते हैं। डिजिटल अरेस्ट एक ऐसा अरेस्ट है जिसमें अपराधी मासूमों को सरकारी एजेंसी द्वारा डर बनाकर पेनल्टी के रूप में पैसे ठगते हैं। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और साइबर अपराधों के जानकार विराग गुप्ता ने डिजिटल अरेस्ट के बारे में बताया कि पिछले 3 महीने में 400 करोड़ रुपयों से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले सामने आ चुके हैं। इस वीडियो के जरिए समझिए क्या है डिजिटल अरेस्ट और क्या है इससे बचने के तरीके।
#digitalarrest #onlinefraud #scam #onlinescam #gamingapps #cybercrime #ncr #onlinetransaction #moneylaundering #simcard