¡Sorpréndeme!

Srinagar की रैली में PM Modi ने Kashmir के पुराने दौर को किया याद

2024-09-19 47 Dailymotion

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के एक चरण का मतदान पूरा हो चुका है। दूसरे और तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी श्रीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यहां पवित्र हजरतबल है, चरार ए शरीफ है, जामिया मस्जिद है, यहां शंकराचार्य मंदिर है, क्षीर भवानी है। इन तीन खानदानों के राज में हमारी ये पवित्र जगह भी महफूज नहीं थी। बीते दशकों में यहां फिल्मों की शूटिंग बंद हो गई थी। यहां सिनेमा हॉल पर भी ताला लग गया था। एक दौर था जब लाल चौक पर आना, यहां तिरंगा फहराना जान जोखिम में डालने वाला काम था। बरसों तक यहां लोग लाल चौक पर आने से डरते थे। लेकिन अब तस्वीर बदल गई है। श्रीनगर के बाजारों में अब ईद और दिवाली दोनों की रौनक देखने को मिलती है।

#narendramodi #pmmodi #srinagar #jammukashmirelection #pmmodispeech