¡Sorpréndeme!

Srinagar की रैली में PM Modi ने फिर ‘तीन खानदानों’ का जिक्र कर विपक्ष पर साधा निशाना

2024-09-19 4 Dailymotion

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के एक चरण का मतदान पूरा हो चुका है। दूसरे और तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी श्रीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले जब मैं जम्मू कश्मीर आया था तो कहा था कि जम्मू कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं और तब से दिल्ली से लेकर जम्मू कश्मीर तक ये लोग बौखलाए हुए हैं। इन तीन खानदानों को लगता है कि इन पर कोई कैसे सवाल उठा सकता है। इनको लगता है जैसे तैसे कुर्सी पर कब्जा जमाना और फिर आप सबको लूटना ये इनका पैदायशी हक है। जम्मू कश्मीर की आवाम को उनके जायज हक से महरूम रखना ही इनका सियासी एजेंडा रहा है।

#narendramodi #pmmodi #srinagar #jammukashmirelection #pmmodispeech