श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के एक चरण का मतदान पूरा हो चुका है। दूसरे और तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी श्रीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम सबका मकसद जम्मू कश्मीर की तेज तरक्की है। इसकी तेज तरक्की का जज्बा और बुलंद करने के पैगाम के साथ मैं आज आपके बीच आया हूं। आज मेरे कश्मीर के भाई बहन खुशामदीद पीएम कह रहे हैं, मैं भी तो तहेदिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं। जम्मू कश्मीर में इस वक्त जम्हूरियत का त्योहार चल रहा है। कल ही यहां सात जिलों में पहले दौर की वोटिंग शुरू हुई। पहली बार दहशतगर्दी के साये के बिना ये वोटिंग हुई। हम सभी के लिए ये बहुत खुशी की बात है, गर्व की बात है कि इतनी बड़ी तादाद में लोग वोटिंग के लिए अपने घरों से बाहर निकले।
#narendramodi #pmmodi #srinagar #jammukashmirelection #pmmodispeech