¡Sorpréndeme!

Watch Video: जैसलमेर में नगरपरिषद की बड़ी कार्रवाई

2024-09-18 2,244 Dailymotion

जैसलमेर शहर के ऐतिहासिक स्थल और ह्रदयस्थल कहे जाने वाले गोपा चौक में बुधवार को नगरपरिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने कार्रवाई की। दस्ते ने गोपा चौक क्षेत्र में दशकों से लगे ठेलों और केबिनों को हटा दिया। इस दौरान लोगों ने परिषद की इस कार्रवाई का विरोध भी किया लेकिन दोपहर से शुरू हुई कब्जे हटाने की कार्रवाई शाम तक जारी रही। इस मौके पर परिषद आयुक्त लजपालसिंह सोढ़ा स्वयं मौजूद रहे और उन्होंने किए जा रहे विरोध के बीच साफ किया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अतिक्रमण व अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं और यह कार्रवाई शहर के बाकी हिस्सों मे भी की जाएगी। हटाई गई केबिनों व हाथ ठेलों को रिंग रोड पर स्थानांतरित किया जा रहा है। दोपहर के समय उपखंड अधिकारी पवन कुमार भी गोपा चौक पहुंचे और कार्रवाई को लेकर जानकारी ली। भारी भरकम पुलिस जाब्ता कार्रवाई के दौरान तैनात रहा। परिषद की तरफ से यहां से हटाए गए फलों के ठेले वालों को रिंग रोड में जगह दिए जाने की बात कही गई। कुछ ठेले वहां रखवाए भी गए हैं।