¡Sorpréndeme!

Prahlad Patel बोले- 'जो One Nation One Election का विरोध कर रहे, उनका निजी स्वार्थ'

2024-09-18 12 Dailymotion

वन नेशन वन इलेक्शन का मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि लगातार चुनाव के कारण धन और समय की बर्बादी होती है और विकास रुकता है। इससे निजात पाने के लिए बीजेपी और उसकी सरकारों का सदैव ही मत रहा है कि चुनाव एक बार ही होना चाहिए। रामनाथ कोविंद जी और उनकी कमेटी के सहयोगियों ने 191 दिनों में 47 राष्ट्रीय दलों के साथ चर्चा कर यह रिपोर्ट तैयार की है। 32 दलों की सहमति के साथ यह फैसला लिया गया। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं उनका निजी स्वार्थ होगा।

#prahladpatel #onenationoneelection #loksabhaelection #vidhansabhaelection #elections #pmmodi #modigovernment #bjp #nda #mp