हरियाणा में कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी योजना के तहत मेनिफेस्टो नहीं बनाती है। वह चाहती है किसी भी तरीके से झूठ बोलकर सरकार बना लो, बाकि जनता जाए भाड़ में। वही हिमाचल में हुआ है। ये सभी झूठे वादे हैं और कांग्रेस के प्रति हरियाणा का विश्वास नहीं बनेगा।
#manojtiwari #congress #haryana #congressmanifesto #haryanaelection, #assemblyelection2024