¡Sorpréndeme!

One Nation One Election पर बोले Congress प्रवक्ता Surendra Rajput- 'सरकार नया शिगूफा लेकर आई'

2024-09-18 1 Dailymotion

वन नेशन वन इलेक्शन को कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने शिगूफा बताया है। उन्होंने कहा कि जब सरकार के पास कोई शिगूफा नहीं होता, तो वो अलग प्रकार का शिगूफा छेड़ देती है। जो सरकार 4 विधानसभा के चुनाव एक साथ नहीं करा सकती, वो वन नेशन वन इलेक्शन की बात कर रही है। बिल आने दीजिए, हम सकारात्मक चर्चा करेंगे। हम सरकार से पूछेंगे क्या वह ग्राम प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री के चुनाव एक साथ करा सकती है। उन्होंने सवाल उठाए कि क्या नरेंद्र मोदी इस्तीफा देकर पूरे देश में एक साथ चुनाव करवाएंगे? क्या भाजपा की सारी राज्य सरकारें इस्तीफा देंगी? सरकार को इन सारे मसौदों पर बात करनी चाहिए। विपक्ष का रुख सकारात्मक है।

#onenationoneelection #pmmodi #surendrarajput #election #bjp #nda #congress #loksabhaelection #rajyasabhaelection