¡Sorpréndeme!

Udhampur में First Time Voters ने विस्थापितों के लिए मतदान केंद्र में किया मतदान

2024-09-18 5 Dailymotion

उधमपुर, जम्मू-कश्मीर: कुलगाम से आर्यन जामवाल ने उधमपुर में बने विस्थापितों के लिए मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने बताया की पांच साल बाद, हमें फिर से वोट देने का मौका मिला है। हम अपना वोट उस पार्टी को दे रहे हैं जिसके बारे में हमें विश्वास है कि वह हमारे काम को आगे बढ़ाएगी और नौकरियां प्रदान करने के साथ हमारी विकास की आवश्यकताओं को पूरा करेगी।

#FirstTimeVoters #Udhampur #UdhampurVoting #MigrantsCast #VotingBegins #FirstPhaseVoting #AssemblyElections #DodaDistrict #JammuandKashmir #J&K