¡Sorpréndeme!

Jammu & Kashmir के Udhampur में विस्थापितों ने पहले चरण के मतदान के लिए किया मत

2024-09-18 36 Dailymotion

उधमपुर, जम्मू और कश्मीर: कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। उधमपुर में कश्मीरी विस्थापितों के लिए मतदान केंद्र बनाए गया है, जिसमें 4 जिलों के 16 विधानसभा क्षेत्र के लिए 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 904 मतदाता हैं। वहीं सुबह से ही कश्मीरी विस्थापितों ने मतदान डालना शुरू कर दिया है। मतदाताओं का कहना है कि वह इस बार ऐसी सरकार चाहते हैं जो उनकी घर वापसी का प्रबंध करें, उनके लंबित मामले को सुलझाए और उन्हें सुलझाने में उनकी पहल करे। इसके साथ ही कश्मीर में सुरक्षा को पुख्ता करें ताकि वह अपने घर वापस कश्मीर जा पाए।

#Udhampur #UdhampurVoting #MigrantsCast #VotingBegins #FirstPhaseVoting #AssemblyElections #DodaDistrict #JammuandKashmir #J&K