¡Sorpréndeme!

जज से परेशान होकर आत्महत्या करने पहुंचे दरोगा, ट्रेन की पटरी पर सुनाया दर्द

2024-09-17 2,214 Dailymotion

अलीगढ़ में जज से परेशान होकर यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार आत्महत्या करने निकल पड़े। रेल पटरी पर बैठे तो साथियों ने उन्हें रोका और कारण पूछा। दरोगा ने बताया- 'पुलिस ने 5 बाइक चोर पकड़े थे। मैंने उन्हें कोर्ट में पेश किया तो जज कह रहे थे कि तुम फर्जी लोग पकड़कर लाए हो। जज ने मुझसे बदतमीजी की है।'