नई दिल्ली: राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, ललित कला अकादमी, नई दिल्ली के सहयोग से राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, नई दिल्ली में ‘कला कर्म’ उत्सव मनाया गया। विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर इस शानदार ‘पेंट-ऑफ’ में भाग लेने के लिए सभी युवा और प्रतिष्ठित कलाकारों को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर कलाकारों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘KALA KARMA’ का हिस्सा बनकर वे बेहद उत्साहित हैं। इस तरह के ‘पेंट-ऑफ’ का विचार बहुत रोमांचक है—इतने प्रतिभाशाली साथियों के साथ कला का सृजन करना। यह एक अनूठा अनुभव है जो हममें से हर एक के सर्वश्रेष्ठ को सामने लाता है। यह वास्तव में कला और शिल्पकला का उत्सव है, बिल्कुल विश्वकर्मा जयंती की तरह। विश्वकर्मा जी जो कि दिव्य वास्तुकार हैं, रचनात्मकता और कौशल का प्रतीक हैं। नरेंद्र मोदी के अलावा कोलकाता मामले और अन्य विषयों पर भी पेंटिग प्रस्तुत की गईं।
#KalaKarma2024 #ArtAndCraftsmanship #VishwakarmaJayanti #LiveArtCelebration #ModernArtIndia