¡Sorpréndeme!

दिल्ली की आठवीं मुख्यमंत्री बनीं आतिशी,एलजी ने झंडा नहीं फहराने दिया केजरीवाल ने बनाया सीएम

2024-09-17 158 Dailymotion

atishi eighth chief minister of delhi : मंगलवार को आप विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर सर्वसम्मति से सहमती बन गई . आतिशी अब दिल्ली की 8वीं मुख्यमंत्री बनने जा रही है. आतिशी को आप ने काफी दिनों से शासन की कई अहम जिम्मेदारियां दे रखी थी यहां तक की जब इस बार सीएम केजरीवाल 15 अगस्त को जेल में थे तो आतिशी का नाम ही एलजी को झंडात्तोलन के लिए प्रस्तावित किया गया था लेकिन एलजी ने आतिशी झंडा नहीं फहराने दिया. अब केजरीवाल ने आतिशी को नया सीएम बना कर एलजी के सामने एक और चुनौती खड़ी कर दी है.