देवडोलियों के बीच चल रहा था पांडव नृत्य,प्रकट हुआ 5 फीट लंबा सांप, फिर जो हुआ हर कोई रह गया दंग Viral video
2024-09-17 407 Dailymotion
viral video उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है। यहां कण कण में भगवान के दर्शन और शक्तियां आसानी से दिख जाती है। उत्तराखंड में देवताओं की तरह नागों को भी पूजा जाता है। मान्यता है कि नागदेवता सांप के रूप में कहीं और कभी भी प्रकट हो सकते हैं।