¡Sorpréndeme!

ईद मिलादुन्नबी : दरगाह में बजाए शादियाने, बड़े पीर की पहाड़ी से चलाई तोप

2024-09-16 168 Dailymotion

अजमेर. पैगम्बर मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी सोमवार को शानो-शौकत से मनाई गई। ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में अकीदतमंद ने जियारत कर अकीदत के फूल पेश किए। अंदरकोट इलाके से कुतुब साहब के चिल्ले तक जुलूस निकाला गया। जुलूस का शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया।