¡Sorpréndeme!

Arvind Kejriwal के इस्तीफे की घोषणा करने पर Bansuri Swaraj ने दी प्रतिक्रिया

2024-09-15 1 Dailymotion

शराब घोटाले के मामले में जमानत पर बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन में इस्तीफा देने की घोषणा की है। नई दिल्ली से बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज ने अरविंद केजरीवाल द्वारा इस्तीफे की घोषणा किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस देश की न्याय व्यवस्था ने अरविंद केजरीवाल को बार-बार शराब घोटाले का किंगपिन पाया है, उनकी गिरफ्तारी को भी लीगल घोषित किया है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने जो बेल उन्हें दी है। वहां पर कुछ कंडीशन भी लगाई है वह सीएम की भूमिका निभाते हुए दफ्तर नहीं जा सकते हैं और ना ही किसी फाइल पर साइन कर सकते हैं।

#bansuriswaraj #bjp #cmarvindkejriwal #cmkejriwalbail #liquorscam #kejriwalresignation