झारखंड: जमशेदपुर से पटना जा रही वंदे भारत ट्रेन में कैटरिंग सेवा में काम करने वाली श्रण्या विश्वास ने कहा कि टाटानगर से पटना के लिए पहले ऐसी कोई ट्रेन नहीं थी। अब महिलाओं को काम करने का सुरक्षित माहौल और बेहतर टॉयलेट सुविधाएं मिल रही हैं। पहले कैटरिंग पूरी तरह पुरुष-प्रधान था, लेकिन अब महिलाओं को भी मौका मिल रहा है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। श्रण्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस ट्रेन में सुविधाएं बेहतरीन हैं, जैसे ऑटोमेटिक दरवाजे, साफ-सुथरे टॉयलेट, और रिवॉल्विंग सीट्स।
#PMModiInJharkhand #VandeBharatLaunch #TatanagarRailwayStation #ModiForDevelopment