प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड के जमशेदपुर में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने समेत कई विकास परियोजनाओं की सौगात देश को दी। इसके अलावा यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप लोगों से मैंने वादा किया था कि आमने सामने आकर बातचीत होगी। मौसम खराब था तो हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकता था तो मैंने तय किया कि सड़क के रास्ते जमशेदपुर जाऊंगा। रास्ते में बारिश भी अपना आशीर्वाद बरसा रही थी और भीगते हुए लोगों को जैसे जैसे पता चला कि मैं जाने वाला हूं तो भारी बारिश के बीच भी हाथों में झंडा लेकर लोग पूरे रास्ते में खड़े थे। ये प्यार, ये आशीर्वाद मेरे जीवन की बहुत बड़ी पूंजी है। बारिश कितनी ही तेज क्यों न हो, रुकावटें कितनी ही ज्यादा क्यों न हो कोई भी रुकावट मुझे आपसे अलग नहीं कर सकती है।
#pmmodi #jamshedpur #jharkhandnews #pmmodispeech