¡Sorpréndeme!

PM Modi ने अपने संबोधन में Jharkhand के महापुरुषों को किया याद

2024-09-15 1 Dailymotion

झारखंड: प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड बलिदानों की धरती है। भगवान बिरसा मुंडा के सब त्याग और आशीर्वाद की धरती है। झारखंड की धरती ने कोल्हान के महान योद्धाओं को जन्म दिया है। झारखंड में ही जमशेद जी जैसे महान उद्यमियों ने आजाद भारत के सपने को सींचा था। मैं झारखंड की इस महान धरती को प्रणाम करता हूं।

#jamshedpur #jharkhand #tatanagar #pmmodi #narendramodi #karmafestival #vandebharat #vandebharattrain #modernindia #viksitbharat #ians