¡Sorpréndeme!

PM Modi ने Karma Festival के अवसर पर दिया Jharkhand की जनता को उपहार

2024-09-15 1 Dailymotion

झारखंड: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 15 सितंबर को झारखंड पहुंचे हैं। झारखंड में पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही पीएम मोदी ने झारखंड के टाटानगर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज बहुत शुभ दिन है। झारखंड में करमा त्योहार को लेकर काफी उत्साह है। आज सुबह जब मैं रांची एयरपोर्ट पर पहुंचा तो एक बहन ने करमा का प्रतीक देकर मेरा स्वागत किया। इस त्योहार के दौरान बहनें अपने भाइयों की भलाई के लिए शुभकामनाएं देती हैं। मैं झारखंड के लोगों को इस शुभ दिन की शुभकामनाएं देता हूं। छह नई वंदे भारत ट्रेनों के साथ-साथ, पीएम आवास योजना के तहत झारखंड के हजारों लोगों के पास अब अपनी स्थायी सुविधाएं भी होंगी।

#pmmodiinjharkhand #vandebharat #tatanagarrailwaystation #tatanagar #modifordevelopment