¡Sorpréndeme!

CM Yogi Adityanath के Gyanvapi मस्जिद वाले बयान पर SP ने दी प्रतिक्रिया

2024-09-14 4 Dailymotion

लखनऊ: ज्ञानवापी को लेकर सपा प्रवक्ता मनोज यादव ने कहा, मामला अभी विचाराधीन है, अगर आप जीत जाएंगे तो तोड़िएगा मत, उसी में पूजा करिएगा। अयोध्या में कह रहे थे कि मंदिर है, फिर तोड़कर क्या बना दिया? मुख्यमंत्री जी, आपको एक निर्देश देना चाहता हूं कि जिस मामले पर न्यायालय में सुनवाई चल रही हो, उस पर टिप्पणी कैसे की जाती है? सरकार के लोगों को सोच-समझकर बोलना चाहिए। बीजेपी के ऊपर राहुकाल और केतुकाल आने वाला है।

#PoliticalDebate #FreedomOfSpeech #JudicialMatters #SPvsBJP #Accountability #Gyanvapi