दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सीएम हाउस के बाहर जमकर आतिशबाजी हुई। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस पर बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि दिल्ली पुलिस के इस कदम के लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। लेकिन अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता को यह जवाब देना चाहिए कि लाखों रुपये के पटाखे किसने जलाए और किसके कहने पर पटाखे छोड़े गए। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को भी जवाब देना चाहिए कि प्रतिबंधित होने के बावजूद दिल्ली में पटाखे क्यों जलाए गए। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि हिंदुओं के त्योहारों पर आपकी पार्टी ने पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया, लेकिन अपनी खुशी के मौके पर पटाखे क्यों जलाए गए? क्या उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी या उन्हें पार्टी से बाहर निकाला जाएगा?