¡Sorpréndeme!

जेडीयू प्रवक्ता Rajiv Ranjan बोले, “PM Modi का दौरा Kashmir के लिए है टर्निंग प्वाइंट”

2024-09-14 20 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के डोडा में 42 साल बाद पहली रैली की। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने इसे कश्मीर के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह दौरा लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। कश्मीर में हालात बदल रहे हैं, पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं, बड़ी परियोजनाएं आ रही हैं, और युवाओं में उत्साह है। प्रधानमंत्री का यह दौरा कश्मीर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है।

#J&K #Jammu #Kashmir #Doda #Modi #PM #JDU #Tourism #Democracy #Employement