¡Sorpréndeme!

PM Modi के Doda दौरे पर Pawan Khera ने साधा निशाना

2024-09-14 11 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जम्मू कश्मीर में डोडा के दौरे पर पहुंचे। उनके इस दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि कल ही दो शहादतें हुईं जिनके लिए हम दुख और संवेदना व्यक्त करते हैं। इस तरह की खबरें लगातार जम्मू कश्मीर से आती हैं और दिल दुखाती हैं। सरकार का एक भी दावा उस मामले में सही साबित नहीं हुआ। जो भी दावे उन्होंने किए वो गलत साबित हो रहे हैं। ये सरकार कश्मीर के मामले में पूरी तरह विफल रही है। इन्होंने वहां हर तरह के प्रयोग किए लेकिन कोई भी प्रयोग इनका वहां सफल होता नहीं दिख रहा। कर्नाटक में गणेश पूजन के विवाद पर खेड़ा ने कहा कि ये समाज में विवाद पैदा करने का षडयंत्र रचने वाले लोग हैं। इन्हें सिर्फ एक ही रास्ता सत्ता तक जाने का आता है वो है कि समाज में कैसे विभाजन लाए, कैसे द्वेष और नफरत पैदा करें। इसके अलावा फरीदाबाद में दो युवकों की डूबने से मौत, पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजयपुरम करने के मामले में भी पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया दी।

#pmmodi #jammukashmirelection #pmmodidodavisit #congress #pawankhera #portblair #haryananews