नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर आईना दिखाया गया है। हाल ही में उन्हें 'सशर्त जमानत' दी गई है, और इस आदेश के कुछ पहलुओं को उजागर करना महत्वपूर्ण है। यह कहना गलत नहीं होगा कि जेल वाला CM अब बेल वाला CM बन गया है। अब अरविंद केजरीवाल को चाहिए कि वो अपने पद से इस्तीफा दे दें, लेकिन अरविंद केजरीवाल ऐसा करेंगे नहीं क्योंकि उनमें जरा भी नैतिकता नहीं बची है। अब ये कहना गलत नहीं होगा कि भ्रष्टाचार युक्त CM अभियुक्त। अब वो अभियुक्त की श्रेणी में हैं।
#BJP #GauravBhatia #Delhi #ArvindKejriwalBail #DelhiExcisePolicyCase #ExcisePolicyScam #CMHouse